Posts

Showing posts from October, 2019

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह प्यार नहीं है खेल प्रिये |

Image
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह प्यार नहीं है खेल प्रिये |  तुम संबित पात्रा की फॉलोवर हो, मैं कन्हैया का अदना-सा फैन प्रिये |  मुश्किल है अपना प्रेम प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये | १ |  तुम पतंजलि दन्त कान्ति सी, मैं कोयले की राख प्रिये | मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह प्यार नहीं है खेल प्रिये | २ |  Know-How To save Electricity and Reduce your Power Bill??? तुम मनमोहक मोरनी की जैसी, मैं काला कुरूप करैत प्रिये |  मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह प्यार नहीं है खेल प्रिये | ३ |  तू मनुस्मृति की प्यासी हो , मैं अन्निहिलेशन ऑफ़ कास्ट की व्यथा प्रिये |  मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह प्यार नहीं है खेल प्रिये | ४ |  Opportunity Waits for None तुम हल्दीराम की मिठाई हो, मैं ठेले का चाट प्रिये |  मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह प्यार नहीं है खेल प्रिये | ५ |  तुम पिज़्ज़ा और बर्गर हो, मैं दाल भात और चोखा प्रिये |  मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह प्यार नहीं है खेल प्रिये | ६ |  तुम सच्चे प्रेम की शान हो , मैं झूठ का अ